कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की हालत स्थिर, आइसोलेशन वार्ड के बाहर पुलिस तैनात

आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संदिग्ध महिला मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है। इनसे किसी से भी मिलने पर प्रतिबंध कर दिया है। सेफ जोन बनाकर पुलिस भी तैनात कर दी है।


 

संदिग्ध मरीज को शुक्रवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इमरजेंसी की दूसरी मंजिल पर बने आइसोलेशन वार्ड के लिए सेफ जोन बनाया है। यहां से आगे किसी को भी पुलिस नहीं जाने दे रही।

चिकित्सकीय टीम के अलावा सभी का प्रवेश प्रतिबंध कर दिया है। चिकित्सकों ने बताया कि मरीज चिकित्सकीय निगरानी में हैं और हालत ठीक है। इनकी पुणे से कन्फर्म रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली रेफर करने पर निर्णय लिया जाएगा।



भर्ती कराने के लिए बुलानी पड़ी थी पुलिस


इस संदिग्ध महिला मरीज को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा था। महिला का पति बंगलूरू में कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसका पता चलने पर वो बंगलूरू से आगरा आ गई। उसके परिजन स्वास्थ्य विभाग की टीम को गुमराह कर रहे थे। 

डीएम पीएन सिंह ने संदिग्ध मरीज के रेलवे में कार्यरत पिता के विरुद्ध विभागीय व कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। आरोप है कि पिता ने संदिग्ध रोगी की सूचना छिपा कर रखी। इसके साथ ही जब टीम संदिग्ध महिला की जांच के लिए उसके घर पहुंची तो परिवार ने सहयोग नहीं किया।



महिला के परिजनों सहित 32 की रिपोर्ट निगेटिव


उधर, कोरोना वायरस की संदिग्ध मरीज के आठ परिजनों समेत 32 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनके घर को दोबारा सेनेटाइज कराया जा रहा है। इसके बाद इनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। शनिवार को कोरोना की आशंका पर 30 और लोगों के नमूने लिए गए।

संदिग्ध मरीज के आठ परिजनों समेत 32 के नमूने लेकर किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) लखनऊ में जांच के लिए भेजे थे। शनिवार दोपहर को इनकी रिपोर्ट आई, जिसमें किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई। 

संदिग्ध मरीज के आठ परिजन अभी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती हैं। इनको डिस्चार्ज करने से पहले घर को सेनेटाइज कराया जा रहा है। इसके बाद ही इनको घर भेजा जाएगा। 



शनिवार को 30 लोगों के नमूने लिए गए


शनिवार को जिला अस्पताल में 35 लोग नमूना देने के लिए पहुंचे। चिकित्सकीय टीम ने स्क्रीनिंग की और इनमें से 30 के नमूने लिए। सैंपल कलेक्शन प्रभारी डॉ. एसके वर्मा ने बताया कि शनिवार को लिए गए नमूने भी जांच कराने के लिए लखनऊ भेज दिए हैं। 

14 दिन तक सेहत की रहेगी निगरानी

रिपोर्ट निगेटिव आए लोगों की सेहत की 14 दिन तक एहतियातन निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए इन सभी के मोबाइल नंबर और पता ले लिया गया है। रैपिड रिस्पांस टीम और चिकित्साधिकारी के नंबर इनको उपलब्ध करा दिए हैं। तबीयत खराब होने पर तत्काल सूचना देने के लिए कहा गया है।