बेगमपुल रोड का नवीनीकरण कार्य शुरू

मेरठ। बारिश के बाद रविवार से मौसम खुलने पर बेगमपुल रोड का नवीनीकरण कार्य शुरू हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड गाजियाबाद के स्वामित्व में 2.66 करोड़ की लागत से सड़क का नवीनीकरण किया जा रहा है। बेगमपुल से हापुड़ अड्डा होते हुए बिजली बंबा बाईपास तक सड़क पर गहरे गड्ढे थे। इस सड़क पर शहर के मुख्य व प्रतिष्ठित व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। तीन मार्च को जीत कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सड़क का नवीनीकरण शुरू किया था, लेकिन इसके बाद मौसम खराब हो गया और बारिश होने से काम बंद हो गया था। रविवार को मौसम साफ होने के बाद रात में नवीनीकरण हुआ। रविवार रात बेगमपुल से बच्चा पार्क से होते हुए मूलचंद शर्बती देवी अस्पताल तक सड़क पर लेयर बिछा दी गई है।