आदर्शललाट कालोनी का शास्ता खोलने व बंद करने को लेकर हुआ विवाद

रास्ता खोले जाने की दशा में लोगों ने दी पलायन करने की चेतावनी


सरधना (मेरठ)। मोहल्ला आदर्शनगर में कॉलोनी से रास्ता खोलने को लेकर हंगामा हो गयामोहल्ले के लोगों का आरोप है कि रास्ता अवैध रूप से खोला गया है।कालोनी भी अवैध है उन्होंने रास्ते पर दीवार कर उसे बंद कर रखा है जिसे बीती रात अवैध कॉलोनी काटने वाले दबंग लोगों ने दिवार गिराकर रास्ता खोल दिया है। उधर कॉलोनाइजर का आरोप कि कॉलोनी के कुछ लोग उनसे मोटी रकम की मांग कर रहे है मांग पूरी न होते देख रास्ते में अड़चन पैदा कर रहे है। दोनों पक्षों ने थाने पर एक दूसरे खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों पक्ष के 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आदर्शनगर कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कुछ डीलरों ने जमीन खरीदकर नई कॉलोनी काटने का काम शुरू किया। 


जिन्होंने पहली कॉलोनी की दिवार गिराकर अपना रास्ता बनाने का प्रयास किया है। इससे पूर्व भी रास्ते को लेकर कई बार विवाद हो चुका हैआदर्श नगर निवासी मास्टर देवेंद्र कुमार पुत्र राजवीर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि कॉलोनी में नव निर्माण धीन विश्वेश्वर महादेव मंदिर की दीवार व मूर्ति को तोड़ दिया देवेंद्र ने कॉलोनाइजर आगा मोहम्मद अली शाह पुत्र खालिद निवासीमोहल्ला कमरा नवाबान सरधना रमेश चंद कपूर पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी सोडा जगन्नाथपुरी दिल्ली रोड मेरठ संजय गोयल पुत्र सुरेश चंद गोयल निवासी शास्त्री नगर, मेरठ लोकेश कुमार पुत्र मांगेराम निवासी ईश्वर पुरी मेरठ राजू सैनी पुत्र धर्म सिंह सैनी निवासी टाउन हॉल रोड सरधना अनुराग जैन पुत्र आदिश जैन निवासी जैन नगर मेरठ ने बीती रात दिवार व मूर्ति तोड़ दी है।